Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत को हराकर इस दौरे से खाली हाथ भेजने की पूरी कोशिश करेंगे- मैकुलम

by Saurabh Sharma Jan 10, 2015 • 00:05 AM

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि हम आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भी भारत को हराकर इस दौरे से खाली हाथ भेजने की पूरी कोशिश करेंगे।

मैकुलम ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं और इस मैच में भी ऐसा ही होगा। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और विकेट से मिलने वाली रफ्तार और उछाल का हमें फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कल दो नए खिलाड़ी होंगे। रॉस टेलर इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि परिवार सबसे पहले आता है। उनकी जगह टॉम लथाम लेंगे। जिम्मी नीशाम भी ईश सोढी की जगह अंतिम एकादश में होंगे।

उन्होंने कहा कि केन विलियमसन हमारा स्पिन विकल्प है जो तीसरे नंबर का उपयोगी बल्लेबाज भी है। पिच के बारे में उन्होंने कहा कि दिसंबर में हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पिच पर खेला था लेकिन उसकी तुलना में पिच अधिक हरी भरी है। इससे गति और उछाल मिलने की उम्मीद है जिसका हमें फायदा होगा। दूसरा टेस्ट कल (शुक्रवार) से शुरू होगा। मेजबान टीम पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज़ में 1-0 से आगे है।

हिन्दुस्थान समाचार

Latest Cricket News