Is laura woods
WATCH: कौन हैं लॉरा वुड्स? ITV प्रेजेंटर लाइव टीवी पर हुईं बेहोश
मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) की रात खेल जगत में एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, हुआ ये कि मशहूर खेल प्रेजेंटर लॉरा वुड्स लाइव प्रसारण के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। 38 वर्षीय वुड्स साउथैम्प्टन में होने वाले घाना के खिलाफ मैच पर अपने सह-प्रेजेंटर्स इयान राइट और अनीता असांटे के साथ चर्चा कर रही थीं, तभी उन्हें चक्कर आया और वो लड़खड़ाकर अपने साथियों की ओर गिर गईं।
हालांकि, जल्दी ही ब्रॉडकास्ट को कमर्शियल ब्रेक पर ले जाया गया और दर्शक ये समझ नहीं पाए कि अचानक क्या हुआ। ब्रेक के बाद जब शो दोबारा शुरू हुआ, तो लॉरा की जगह स्टूडियो में केटी शानाहन दिखाई दीं। उन्होंने दर्शकों को स्थिति से अवगत कराया और बताया कि वुड्स अब मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। शानाहन ने शांत रहकर कहा, “आपने शायद नोटिस किया होगा कि इस समय लॉरा हमारे साथ नहीं हैं, क्योंकि उन्हें अचानक तबीयत खराब होने के कारण स्टूडियो से जाना पड़ा। वो अब सुरक्षित हैं और अच्छे हाथों में हैं, इसलिए मैं तुरंत उनकी जगह शो संभाल रही हूं।”
Related Cricket News on Is laura woods
Cricket Special Today
-
- 03 Dec 2025 09:39
-
- 02 Dec 2025 09:10
-
- 30 Nov 2025 01:56
-
- 26 Nov 2025 12:21