Azmatullah omarzai vs rashid khan
4,6,0,6,6,1: राशिद खान के काल बने अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, 1 ओवर में ठोके 23 रन; देखें VIDEO
Azmatullah Omarzai Vs Rashid Khan Video: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 (ILT20 2025-26) का तीसरी मुकाबला बीते गुरुवार, 04 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसमें गल्फ जायटंस (Gulf Giants) की टीम ने 14.4 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य हासिल करके एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) को 6 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (Azmatullah Omarzai), दुनिया के नंबर-1 स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के काल बन गए और उन्होंने 1 ओवर में 23 रन ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा गल्फ जायंट्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। ये राशिद खान के कोटे का तीसरा ओवर था जिसमें अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने उन्हें टारगेट किया और पहली गेंद पर चौका और फिर अगली चार गेंद पर तीन छक्के और आखिरी गेंद पर एक सिंगल लेकर, उनके खिलाफ पूरे 23 रन बनाए।
Related Cricket News on Azmatullah omarzai vs rashid khan
Cricket Special Today
-
- 03 Dec 2025 09:39
-
- 02 Dec 2025 09:10
-
- 30 Nov 2025 01:56
-
- 26 Nov 2025 12:21