Advertisement
Advertisement

1996 miss world

1996 में भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था मिस वर्ल्ड इवेंट का आयोजन, एक व्यक्ति ने खुद को लगा
Image Source: Twitter

1996 में भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था मिस वर्ल्ड इवेंट का आयोजन, एक व्यक्ति ने खुद को लगा ली थी आग 

By Charanpal Singh Sobti February 11, 2024 • 10:58 AM View: 733

ऐसा नहीं हो सकता कि क्रिकेट के दीवाने ब्यूटी से बिल्कुल बेखबर हों। इसलिए इस खबर को जरूर नोट किया होगा कि भारत 28 साल बाद, इस साल, 71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट ( प्रतियोगिता) का आयोजन कर रहा है- 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच नई दिल्ली में भारत मंडपम और मुंबई में चमकदार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में। मिस वर्ल्ड इवेंट 1951 में शुरू हुई थी। आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट के बीच, मिस वर्ल्ड इवेंट की चर्चा क्यों? इसके दो बड़े मजेदार क्रिकेट कनेक्शन हैं और इस बार पहले कनेक्शन का जिक्र करते हैं। 

28 साल पहले यानि कि 1996 में बेंगलुरु में आयोजित हुई थी मिस वर्ल्ड इवेंट। भारत में तब इस इवेंट की लोकप्रियता, ऐश्वर्या राय के 1994 में मिस वर्ल्ड बनने (और साथ में उसी साल सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स खिताब जीतने से) अपने शबाब पर थी। दूसरी ख़ास बात ये थी कि उस समय हर किसी के दिल पर छाए हुए फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) इस इवेंट का आयोजन भारत लाई थी। इस इवेंट का पहला क्रिकेट कनेक्शन ये कि इसका फाइनल बैंगलोर के क्रिकेट स्टेडियम- चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। इस स्टेडियम के प्रोफाइल में कहीं-कहीं ये जिक्र मिल जाएगा कि यहां मिस वर्ल्ड इवेंट का आयोजन हुआ था पर बड़ी मजेदार है यहां इवेंट के आयोजन की स्टोरी। क्रिकेट स्टेडियम में इवेंट था तभी तो अमिताभ बच्चन ने ख़ास तौर पर रवि शास्त्री को ऑर्गेनाईजेशन में भी शामिल कर लिया था। 12 नवंबर से शुरू हुई ये इवेंट 11 दिन की थी- फाइनल था 23 नवंबर को।

Related Cricket News on 1996 miss world