IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इस साल एक बार फिर ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने दिल खोलकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्चे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes): इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह CSK के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर से मिडिल ऑर्डर तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकता है। इतना ही नहीं, स्टोक्स एक क्वालिटी बॉलर और शानदार फील्डर भी। ऐसे में वह CSK की किस्मत बदल सकते हैं। सुपर किंग्स का पिछला सीजन काफी खराब रहा था।
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh): ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और वह इस सीजन DC के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। मार्श ने पिछले सीजन सिर्फ 8 आईपीएल मु्काबले खेले थे जिसमें उन्होंने 251 रन बनाए थे। इस साल उनके आंकड़े इससे भी काफी बेहतर हो सकते हैं। हाल ही में मार्श ने इंडिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शानदार क्रिकेट खेला था। वह टॉप ऑर्डर बैटर हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल बदल सकते हैं। मार्श को DC ने पिछले सीजन 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

