WPL 2023: आरसीबी की लगातार 5वीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्राइमर लीग 2023 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट और…
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्राइमर लीग 2023 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट और 2 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही, टीम को 1 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। जिसके बाद मेग लैनिंग (15 रन) और एलिस कैप (38 रन) के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मरिज़ैन कप्प ने 32 गेंदों में नाबाद 32 रन और जेस जोनासेन 15 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है।
आरसीबी के लिए आशा शोबना ने 2 विकेट लिए। वहीं, मेगन स्कट और प्रीती बोस को एक-एक विकेट मिला।