
आईपीएल 2025 के डबल हेडर संडे में दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अक्षर पटेल ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे। इस मैदान पर ये सीजन का पहला मैच है, पिच कैसी खेलेगी, हमें नहीं पता। पिछली बातों पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते। हमारी कोशिश है कि प्लान के मुताबिक चलें। फाफ डु प्लेसिस चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं।"
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "बातचीत इस पर हो रही है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। इस ग्रुप में अनुभव की कोई कमी नहीं है। हम ज्यादा दूर नहीं हैं एक अच्छे गेम से। पैनिक करने से कुछ नहीं होगा। अब बहुत ज्यादा चांस नहीं बचे हैं, उम्मीद है आज सब कुछ सही होगा। टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।"
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स:
जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: दर्शन नालकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: कोर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कर्ण शर्मा