IPL 2019: केकेआर ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,चेन्नई पहले नंबर से हटी,देखें पूरी टेबल
8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते…
8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 14 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोलकाता की टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की अंक तालिका में आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी सातवें नंबर पर ही है।
