Jasprit Bumrah की क्लासिक गेंद ने उड़ाए Zak Crawley के होश, पहले ही ओवर में जाना पड़ा बाहर; VIDEO
जसप्रीत बुमराह जब लय में होते हैं, तो बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आता कि गेंद आई किधर से और गई किधर। हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैड पहले टेस्ट में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के साथ हुआ। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जसप्रीत…
जसप्रीत बुमराह जब लय में होते हैं, तो बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आता कि गेंद आई किधर से और गई किधर। हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैड पहले टेस्ट में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के साथ हुआ। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसे की, जिसे देख हर क्रिकेट फैन चौंक गया। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने इंग्लिश ओपनर ज़ैक क्रॉली को ऐसे फंसाया कि बल्लेबाज़ भी समझ नहीं पाया, गेंद गई किधर और इंग्लैंड को मिला तगड़ा झटका उनकी पारी के पहले ही ओवर में।