IPL 2025: धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर संजू सैमसन,KKR के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन के पास बुधवार (26 मार्च)) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 296 टी-20 मैच की 283 पारियों में 7410 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में वह 23 रन बना लेते हैं भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धोनी ने अभी तक टी-20 में 392 मैच की 343 पारियों में 7432 रन बनाए हैं।
Advertisement