Advertisement
Advertisement
Advertisement

कमाल की बात - आईपीएल मैच में दोनों टीम के विकेटकीपर की मिली उम्र 80 साल से भी ज्यादा

एक आईपीएल मैच में दोनों टीम के विकेटकीपर की उम्र मिलाकर 80 साल से भी ज्यादा! ये बात तो सुनने में ही अजीब लगती है जबकि कहते तो ये हैं कि टी20 क्रिकेट युवा क्रिकेटरों के लिए है। ये 80+

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti May 06, 2023 • 15:48 PM
IPL 2023
IPL 2023 (Image Source: Google)
Advertisement

एक आईपीएल मैच में दोनों टीम के विकेटकीपर की उम्र मिलाकर 80 साल से भी ज्यादा! ये बात तो सुनने में ही अजीब लगती है जबकि कहते तो ये हैं कि टी20 क्रिकेट युवा क्रिकेटरों के लिए है। ये 80+ उम्र वाला रिकॉर्ड इस साल ही बना पर किसी ने नोट नहीं किया।

आईपीएल 2023 सीजन का सबसे पहला मैच 31 मार्च को, अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया और उसी में ये अनोखा रिकॉर्ड बना। अहमदाबाद में उस दिन चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर थे एमएस धोनी और उस दिन उनकी उम्र थी 41 साल 267 दिन जबकि दूसरी टीम के लिए विकेटकीपिंग की रिद्धिमान साहा ने जो उस दिन 38 साल 158 दिन के थे और इस तरह से दोनों की कुल उम्र 80 से भी ज्यादा हो गई।

Trending


और भी मजेदार बात ये है कि ये रिकॉर्ड बनाते हुए जिस पिछले आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ा- वह भी इन दोनों की ही मिली उम्र का था। ये रिकॉर्ड, इन दोनों टीम के बीच पिछले सीजन में 15 मई को मुंबई में खेले मैच में बना था। इस रिपोर्ट को लिखने के समय की स्थिति ये है कि धोनी 3 मई 2023 के दिन लखनऊ टीम के विरुद्ध मैच खेल रहे हैं और उनकी उम्र है 41 साल 300 दिन जबकि साहा ने आख़िरी मैच 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेला और उनकी उम्र थी 38 साल 190 दिन। अगर ये दोनों अगले आईपीएल सीजन में भी खेले तो विकेटकीपर की उम्र के रिकॉर्ड को कहां तक पहुंचा देंगे- सोच कर भी हैरानी होती है।

लगभग ऐसा ही कमाल एक और मैच में भी देखने को मिला और उसे भी नोट नहीं किया गया। ये रिकॉर्ड बना इस साल 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच में। उस दिन धोनी की उम्र थी 41 साल 284 दिन जबकि आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की उम्र थी 37 साल 320 दिन।

ये बड़ी अनोखी बात है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में तीन ऐसे विकेटकीपर खेल रहे हैं जिनकी उम्र 37+ है। इस चर्चा में ऐसा लग रहा है कि आईपीएल के सबसे बुजुर्ग विकेटकीपर यही तीनों हैं। ऐसा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अपना आख़िरी आईपीएल मैच 18 मई 2013 को खेला था और उस दिन उनकी उम्र 41 साल 185 दिन थी। वे और धोनी ही 40+ उम्र में आईपीएल विकेटकीपर हैं।

धोनी इस वक्त न सिर्फ आईपीएल में सबसे बुजुर्ग विकेटकीपर हैं, वे आईपीएल में सबसे बुजुर्ग विकेटकीपर-कप्तान भी हैं। धोनी इस समय चेन्नई टीम के कप्तान हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर गिलक्रिस्ट हैं। उनके जिस 18 मई 2013 के आईपीएल मैच का ऊपर जिक्र है- उसमें वे भी विकेटकीपर-कप्तान थे। इस तरह यही दोनों आईपीएल के अकेले 40+ विकेटकीपर-कप्तान हैं।

धोनी तो टी20 क्रिकेट के सबसे बुजुर्ग कप्तान में से भी एक है पर वे यहां नया रिकॉर्ड शायद नहीं बना पाएंगे क्योंकि रिकॉर्ड तो 50+ उम्र का है पर धोनी भारतीय क्रिकेट से जुड़ी किसी भी

टी20 टीम के सबसे बड़ी उम्र के कप्तान हैं।

कहते तो हैं कि धोनी शायद अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे है और अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल में विकेटकीपर-कप्तान की उम्र के कई रिकॉर्ड बदल जाएंगे। इस समय, उनके नाम पर आईपीएल में, विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड है- 178 डिसमिसल जिसमें 137 कैच और 41 स्टंप और कैच एवं स्टंप की गिनती भी रिकॉर्ड है। अगर इस सीजन में धोनी ने 106 रन और बना दिए तो वे आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर भी बन जाएंगे।

Also Read: IPL T20 Points Table

वे उन 4 विकेटकीपर में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा 9 मैच में विकेटकीपर के तौर पर कोई डिसमिसल हासिल किया। धोनी ने ये रिकॉर्ड 2019-2020 सीजन के दौरान बनाया था। लगातार 151 आईपीएल मैच में विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। ये सिलसिला 2010 सीजन में शुरू हो कर 2019 सीजन तक चला।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement