VIDEO :फिर छलकी पाकिस्तान की गरीबी, PSL ड्राफ्ट में हुई बत्ती गुल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले यानि 15 दिसंबर को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (Pakistan Premier League) के आठवें सीजन का ड्राफ्ट कराची में आयोजित किया गया। हालांकि, जब 15 दिसंबर को इस नए सीज़न से पहले पीएसएल का ड्राफ्ट आयोजित किया गया तो यहां एक बड़ा…
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले यानि 15 दिसंबर को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (Pakistan Premier League) के आठवें सीजन का ड्राफ्ट कराची में आयोजित किया गया। हालांकि, जब 15 दिसंबर को इस नए सीज़न से पहले पीएसएल का ड्राफ्ट आयोजित किया गया तो यहां एक बड़ा ब्लंडर हो गया जिसके चलते पाकिस्तान को फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, हुआ ये कि पीएसएल 2023 के ड्राफ्ट इवेंट के लाइव में पहले तो बत्ती गुल हो गई और साथ ही एंकर का माइक भी ऑफ हो गया। प्रोडक्शन टीम के इस बड़े ब्लंडर के चलते इस इवेंट के इंतज़ामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, दुनियाभर के फैंस पाकिस्तान का एक बार फिर से मज़ाक उड़ा रहे हैं। कई फैंस रमीज राजा का मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि शायद पाकिस्तान ने चीन का लोन नहीं उतारा इसलिए लाइट काट दी गई।