IPL 2025 Eliminator: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, बेयरस्टो की एंट्री, गुजरात ने भी किए यह बदलाव
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचने का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम…
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचने का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सीजन यहीं समाप्त हो जाएगा।
आईपीएल 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर में मुंबई और गुजरात की टीमें पहली बार इस मैदान पर आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। यह मुंबई का आईपीएल इतिहास में 5वां एलिमिनेटर है, जबकि गुजरात की टीम पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेल रही है।
मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई है, जबकि इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन इस मुकाबले से अपना डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा युवा राज अंगद बाबा को भी मौका मिला है।
वहीं, गुजरात टाइटंस ने भी दो बदलाव किए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
मुंबई और गुजरात के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 बार गुजरात ने बाज़ी मारी है। इस सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ रही हैं, और पहले दोनों मुकाबलों में जीत गुजरात को मिली थी। ऐसे में मुंबई के पास बदला लेने का मौका है, तो गुजरात अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अरशद खान।