4,6,0,6,6,1: राशिद खान के काल बने अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, 1 ओवर में ठोके 23 रन; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 05 2025 14:19 IST
Image Source: Google

Azmatullah Omarzai Vs Rashid Khan Video: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 (ILT20 2025-26) का तीसरी मुकाबला बीते गुरुवार, 04 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसमें गल्फ जायटंस (Gulf Giants) की टीम ने 14.4 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य हासिल करके एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) को 6 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (Azmatullah Omarzai), दुनिया के नंबर-1 स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के काल बन गए और उन्होंने 1 ओवर में 23 रन ठोके।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा गल्फ जायंट्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। ये राशिद खान के कोटे का तीसरा ओवर था जिसमें अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने उन्हें टारगेट किया और पहली गेंद पर चौका और फिर अगली चार गेंद पर तीन छक्के और आखिरी गेंद पर एक सिंगल लेकर, उनके खिलाफ पूरे 23 रन बनाए।

जान लें कि इस मुकाबले में अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने गल्फ जायंट्स के लिए 16 गेंदों पर एक चौका और 4 छक्के जड़कर नाबाद 39 रनों की पारी खेली जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 243.75 का रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने एमआई एमिरेट्स के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से भी खूब धमाल मचाया और अपने कोटे के 4 ओवर सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी तरफ बात करें अगर राशिद खान की तो वो मैदान पर कुछ कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई सफलता लिए 44 रन लुटाए। हालांकि बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें एक गेंद खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने छक्का ठोका।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by International League T20 (@ilt20official)

Also Read: Live Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: दुबई के मैदान पर गल्फ जायंट्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद एमआई एमिरेट्स की टीम ने कप्तान कीरोन पोलार्ड (50) और विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (46) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन जोड़े। इसके जवाब में गल्फ जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने जीत की नींव रखी और 42 गेंदों पर 81 रन बनाए। उनके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने टीम को 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर धमाकेदार फीनिश दिया जिसके दम पर गल्फ जायंट्स ने 14.4 ओवर में 164 रन बनाकर बेहद आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की।

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles