रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, जीत के बाद अभिषेक नायर को दिया खास धन्यवाद

Updated: Mon, Apr 21 2025 19:33 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को बड़ी जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ नाबाद 76 रन की पारी खेलने के बाद रोहित ने अपने पुराने दोस्त और कोच अभिषेक नायर का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया। नायर की मदद से रोहित ने फॉर्म में वापसी की और टीम को जीत की हैट्रिक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने सोशल मीडिया पर भी अभिषेक नायर के प्रति अपना आभार जताया।

IPL 2025 जैसे-जैसे अपने दूसरे फेज में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे रोहित शर्मा भी अपने असली रंग में लौटते दिख रहे हैं। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से बड़ी जीत दिला दी। इस मैच में रोहित ने चार चौके और छह छक्के उड़ाए।

मैच के बाद रोहित ने अपनी फॉर्म वापसी का क्रेडिट अपने पुराने दोस्त और कोच अभिषेक नायर को दिया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित ने नायर को टैग करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। बता दें, हाल ही में BCCI ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद नायर और रोहित ने साथ में मेहनत जारी रखी।

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित और नायर पिछले कुछ समय से मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे थे। यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित की छोटी लेकिन तेज़ पारी (26 रन) से पहले भी दोनों को नेट्स में देखा गया था।

रोहित इस सीजन की शुरुआत में लगातार फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन अब लगातार शानदार पारियां खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए वह अपनी फिटनेस और बैटिंग दोनों पर नायर के साथ मिलकर काफी मेहनत कर रहे हैं।

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles