433 दिन बाद इंटनेशनल क्रिकेट में लौटे डेविड वॉर्नर रन ने विजयी पारी खेलकर कही ये बात

Updated: Sun, Jun 02 2019 11:08 IST
Twitter

ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पहली पारी में ही नाबाद 89 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। वॉर्नर ने 433 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। 

वॉर्नर ने 131 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर आठ चौके लगाए और मैन आफ द मैच चुने गए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराकर खिताब बचाने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "वापस आकर अच्छा लगा। मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था। मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी।"

वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उस मामले में पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी दोषी करार दिए गए थे। अब दोनों ने एक साल के बाद वापसी की है। वानर्र ने वापसी से पहले आईपीएल में ढेरों रन बनाए। दूसरी ओर, स्मिथ ने भी काफी रन बनाए थे। वह राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान भी रहे थे।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या शीर्ष स्तर पर वापसी को लेकर दबाव भी था, वॉर्नर ने कहा, "नहीं, मैं तो काफी रिलैक्स्ड था क्योंकि मेरे साथ कप्तान एरान फिंच बैटिंग के लिए आए थे और वह काफी अच्छा खेल रहे थे। इस कारण मैं दबाव में नहीं था। हां, टीम को जीत दिलाने का दबाव ओपनरों पर हमेशा रहता है।"

वॉर्नर ने यह भी कहा कि इस साल की टीम 2015 की टीम से काफी अलग है। बकौल वॉर्नर, "यह टीम 2015 की टीम से काफी अलग है लेकिन इसमें कुछ अलग बात है। इसमें काफी ऊर्जा है और सभी खिलाड़ियों के बीच अच्छे सम्बंध हैं और सब एक इकाई के तौर पर खेलना चाहते हैं।"

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल खिताब बचाने का प्रयास कर रही है। उसने 2015 में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था।
 

TAGS

Related Cricket News ::

Most Viewed Articles