टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

Updated: Mon, Oct 16 2017 14:39 IST
Top five Indian players with most runs against New Zealand in ODI  ()

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बीच 22 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच अब तक 98 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 49 और न्यूजीलैंड रो 43 मैचों में जीत हासिल हुए हैं, एक मैच टाई औऱ 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। कीवियों के खिलाफ  भारत की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है। आइए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में। 

5. राहुल द्रविड़

भारतीय बल्लेबाजी क्रम की दीवार के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 31 पारियों में 41.28 की औसत से 1032 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक बनाए औऱ उनका बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है। दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

 

4. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। गांगुली ने कीवी टीम के खिलाफ 32 मैचों की 31 पारियों में 35.96 की औसत से 1079 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक औऱ 6 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 153 रन रहा।दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

 

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 40 वनडे मैचों की 39 पारियों में 36.06 की औसत से 1118 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा।

 

2. वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों की 23 पारियों में 52.59 की औसत से 1157 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक औऱ 3 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 130 रन रहा है।

 

1. सचिन तेंदुलकर 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में 46.05 की औसत से 1750 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 186 रन रहा है।  

TAGS

Most Viewed Articles