ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दुनिया के टॉप-5 विकेटकीपर

Updated: Sun, Dec 15 2019 12:18 IST
top 5 wicket keepers with most dismissals in international cricket (Google Search)

वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई विकेटकीपर हुए जिन्होंने मैदान पर विकेटकीपिंग की एक नई परिभाषा लिखी है। विकेट के पीछे इन्होंने अपने कारनामे से अपनी टीमों को कई मौकों पर जीत दिलाई है। आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 5 सबसे सफल विकेटकीपरों के बारे में।

मार्क बाउचर

बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है। बाउटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में खेले गए 467 मैचों की 596 पारियों में विकेट के पीछे 998 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने 952 कैच लपके और 46 स्टम्प किए।


एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 12 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान 396 मैचों की 485 पारियों में विकेट के पीछे 905 शिकार किए। इस दौरान गिलक्रिस्ट ने 813 कैच लपके औऱ 92 स्टम्पिंग की।


महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 538 मैचों की 608 पारियों में विकेट के पीछे 829 शिकार किए हैं। जिसमें माही ने 634 कैच पकड़े और 195 स्टम्पिंग की।


कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 594 मैचों की 499 पारियों में विकेट के पीछे कुल 678 शिकार किए। संगाकारा ने इस दौरान 539 कैच पकड़े और 139 स्टम्पिंग की।


इयान हिली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ने अपने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में खेले गए 287 मैचों की 392 परियों में विकेट के पीछे कुल 628  शिकार किए। इस दौरान हिली ने 528 कैच लपके और 68 स्टम्पिंग की।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles