IPL Special: IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाई हैं सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी, वॉर्नर हैं लिस्ट में बहुत आगे

Updated: Wed, Mar 15 2023 12:07 IST
Image Source: Google

Top 5 Batters who hit Most Fifties in IPL History: आईपीएल का 16वां सीज़न 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार का सीज़न और भी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल की भारत वापसी हो रही है और 10 टीमों के आने से टूर्नामेंट का रोमांच भी 10 गुना बढ़ने वाला है। हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखेंगे लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद इस सीज़न में ना टूट सके। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताते हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाए हैं और ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो ये सीज़न खत्म होते-होते भी इस मामले में टॉप पर ही रहेगा।

ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़

5. एबी डी विलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 39.70 की शानदार औसत से 5162 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40 अर्द्धशतक निकले हैं जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में 5वें नंबर पर है। इतना ही नहीं डी विलियर्स ने आईपीएल में तीन शतक भी लगाए हैं। क्योंकि डी विलियर्स रिटायरमेंट ले चुके हैं इसलिए वो अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं ऐसे में हो सकता है कि शायद कई और खिलाड़ी इस मामले में उनसे आगे निकल जाएं।

4. रोहित शर्मा

मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में खेले गए अब तक 227 मुकाबलों में 40 अर्द्धशतक लगाए हैं। हालांकि, मजे की बात ये है कि उन्होंने इन 40 अर्द्धशतकों को लगाने में सबसे ज्यादा मैच लिए हैं। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। 40 अर्द्धशतक लगाने के अलावा रोहित ने आईपीएल में एक शतक भी लगाया है। हालांकि, उनके पास इस सीज़न में औसत और स्ट्राइक रेट को ठीक करने का मौका होगा क्योंकि जिस कैलिबर के बल्लेबाज रोहित हैं उनके नाम के आगे आईपीएल में 30.30 का औसत और 129.89 का स्ट्राइक रेट बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।

3. विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान और भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। विराट ने अब तक खेले गए 223 मैचों में 44 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में 5 शतक भी बनाए हैं, जिनमें से 4 शतक तो एक ही सीजन के दौरान आए हैं।

2. शिखर धवन

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन हैं। धवन ने 2008 में आईपीएल पदार्पण करने के बाद से अब तक 206 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 अर्धशतक बनाए हैं। इतना ही नहीं इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में दो शतक भी लगाए हैं। फिलहाल धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वो चाहेंगे कि आगामी आईपीएल में कुछ करिश्माई पारियां खेलें और दुनिया को दिखाएं कि वो अभी भी टीम इंडिया में खेलना डिजर्व करते हैं।

1. डेविड वॉर्नर

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

डेविड वार्नर, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे भारत में बहुत प्यार किया जाता है और वॉर्नर भी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई सालों तक खेलने के बाद अब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए और शायद कप्तानी करते हुए भी दिखेंगे। अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने की बात होती है तो वॉर्नर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लीग के इतिहास में 50 से अधिक अर्धशतक बनाए हैं। वॉर्नर ने अब तक खेले गए 162 मैचों में 55 अर्धशतक जड़े हैं और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल आने वाले कुछ सीज़न तक कोई भी बल्लेबाज उनके पास नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि वॉर्नर भी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और वो जिस तरह की फॉर्म में हैं ये आंकड़े बढ़ने ही वाले हैं।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles