भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Wed, Sep 11 2019 12:40 IST
Ravichandran Ashwin (Google Search)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच  3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 15 सितंबर से धर्मशाला में होगा। दोनों ही टीमों के बीच आज तक 14 टी20 मुक़ाबलें खेले गए है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते है साउथ अफ्रीका ने 5 मैच तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। आइये ऐसे में आज हम जानते है दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।

रविचंद्रन अश्विन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में  6.87 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।

भुवनेश्वर कुमार

भारत के शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 7.28 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा है।

 

जूनियर डाला

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने भारत के खिलाफ 3 मैचों में 9.16 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 3 विकेट रहा है।

जहीर खान

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 5.72 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाए है। इस दैरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।

क्रिस मोरिस

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने भारत के खिलाफ 5 मैचों में  10.14 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाए है। इस दैरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 2 विकेट रहा है।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles