जानिए IPL के इतिहास के टॉप 5 सबसे तेज शतक, लिस्ट में भारत का सिर्फ 1 बल्लेबाज

Updated: Tue, Mar 27 2018 16:54 IST
जानिए IPL के इतिहास के टॉप 5 सबसे तेज शतक ()

आईपीएल के पिछले 10 सालों में क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने कई बड़ी तूफानी पारियां खेली है। कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो सिर्फ आईपीएल का नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक लगे सबसे तेज टॉप 5 शतकों के बारे में। आइए जानते हैं...

#1. क्रिस गेल

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक बनाया था। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का भी सबसे तेज शतक है। अपनी इस पारी में गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है।   जानिए IPL इतिहास के टॉप 5 कप्तान, जिन्होंने सबसे ज्यादा मैचों में की है कप्तानी 

 

 

#2. यूसुफ पठान

भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।  यूसुफ ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे।  उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान ने 213 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर मैच जीता था। 

 

#3. डेविड मिलर

आईपीएल में किलर द मिलर के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक बनाया था। मुश्लिक हालात में बल्लेबाजी करने आए मिलकर ने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 18ओवर में ही मैच जीता दिया था। 

 

#4. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाड एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंद में शतक जड़ा था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए थे।

इस तूफानी शतक के दम पर उनकी टीम ने सिर्फ 12 ओवर में ही जीत के लिए मिला 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। उन्होंने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े थे जिसमें उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सिर्फ 37 रन बनाए थे। 

 

#5. एबी डी विलियर्स

मिस्टर क्रिकेटर 360 यानी एबी डी विलियर्स का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। डी विलियर्स ने साल 2016 में आरसीबी के लिए खेलते हुए गुजरात लायंस की टीम के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 गेंद में शतक बनाया था। 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की इस पारी में 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। 

इस मैच में उनके अलावा विराट कोहली ने भी शतक बनाया था और टीम ने निर्धारित 20 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर बनाया था। यह मैच गुजरात 144 रन से जीता था। 

TAGS

Most Viewed Articles