IPL SPECIAL: केएल राहुल के अलावा ये 4 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेंज कैप, एक नाम कर सकता है हैरान
आईपीएल का 16वां सीज़न शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि इस बार ऑरेंज कैप कौन सा खिलाड़ी लेकर जाता है। ऑरेंज कैप की बात करें तो साल 2018 के बाद से केएल राहुल हमेशा ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 खिलाड़ियों में रहे हैं ऐसे में इस बार भी वो एक मज़बूत दावेदार होंगे लेकिन राहुल के अलावा ऑरेंज कैप के चार दावेदार कौन हो सकते हैं वो हम इस आर्टिकल में देखेंगे।
5. केएल राहुल
4. डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर पर जब-जब अतिरिक्त जिम्मेदारी आई है उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ऐसे में इस सीजन में भी वो दिल्ली की किस्मत पलट सकते हैं। वॉर्नर एक बल्लेबाज के रूप में भी आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के साथ-साथ वॉर्नर 2015,2017 और 2019 में आईपीएल की ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं ऐसे में अगर इस सीजन में भी वॉर्नर का बल्ला चला तो वो ऑरेंज कैप जीत सकते हैं और अगर वो ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे तो यकीन मानिए दिल्ली की टीम कम से कम फाइनल तक जरूर पहुंचेगी।
3. केन विलियमसन
आईपीएल 2023 में केन विलियमसन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे और यकीन मानिए अगर उन्हें इस सीजन में सभी मैच खेलने को मिले तो वो ऑरेंज कैप जीतने के एक बड़े दावेदार हो सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी विलियमसन आईपीएल 2018 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं और इस समय वो कमाल के फॉर्म में भी चल रहे हैं ऐसे में वो इस सीजन में भी ऑरेंज कैप जीतने के एक दावेदार होंगे।
2. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल थे। आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले भी शुभमन ने गुजरात के लिए कई शानदार पारियां खेली थी और वो गुजरात के लिए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। ऐसे में अगर इस सीजन में भी शुभमन का बल्ला ऐसे ही चलता रहा जैसा कि भारतीय टीम के लिए खेलते वक्त चल रहा है तो यकीन मानिए गुजरात की टीम के लिए ये सीजन भी काफी शानदार होने वाला है लेकिन इसके साथ-साथ शुभमन ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं।
1. जोस बटलर
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और संजू सैमसन की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई थी। बटलर ने पिछले आईपीएल सीजन में कुल 17 मैचों में 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का सेहरा भी उन्हीं के सिर सजा था ऐसे में इस बार भी बटलर ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।