ICC ने ब्रेंडन टेलर को सुनाई बड़ी सजा, लगाया इतने साल का बैन

Updated: Fri, Jan 28 2022 20:15 IST
Cricket Image for जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को आईसीसी ने साढ़े तीन साल के लिए किया बैन (Image Source: Google)

ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने  बैन लगा दिया है। टेलर अब साढ़े तीन साल तक किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की।

टेलर ने खुद पर लगे 4 आरोपों को स्वीकार किया है, जिसमें 3 आईसीसी एंटी करप्शन कोड से संबंधित आरोप थे, जबकि एक आरोप आईसीसी एंटी डोपिंग कोड से संबंधित था।

टेलर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने 17 साल लंबे अपने करियर में 34 टेस्ट, 205 वनडे और 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम क्रमशः 2320 रन, 6684 रन और 934 रन बनाये।

TAGS

Related Cricket News

Most Viewed Articles