Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के मौजूदा दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर धनवर्षा

by Saurabh Sharma Feb 04, 2015 • 03:42 AM
Cricket Image for भारत के मौजूदा दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर धनवर्षा

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.) । भारत के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसके प्रसारक अधिकार से 3–5 करोड़ डालर से अधिक की कमाई होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने ‘फेयरफैक्स मीडिया’ से बातचीत के दौरान कहा कि कि मौजूदा भारतीय दौरे के प्रसारक अधिकार तब के रिकार्ड 2–5 करोड़ डालर से अधिक हैं जब भारत ने 2009 में यहां का पिछला दौरा किया था।

दूसरी तरफ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरे से मिलने वाली रकम न्यूजीलैंड रग्बी संघ द्वारा 2–5 करोड़ डालर के मुनाफे को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें प्रसारक, दर्शकों की मौजूदगी, प्रयोजन अधिकार शामिल थे। इससे यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिये किसी भी राष्ट्रीय खेल संस्था द्वारा हासिल की गयी सबसे बड़ा प्रसारक कमाई करार बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

Latest Cricket News

Advertisement