Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के पास अभी भी मैच बचाने का मौका- शिखर धवन

by Saurabh Sharma Feb 09, 2015 • 17:04 PM

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.) । भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने स्वीकार किया कि दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पासा पलट दिया है पर यह भी कहा कि भारत के पास अभी भी मैच बचाने का मौका है। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 325 रन की बढत बना ली है।

कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने नाबाद 281 रन बना लिये हैं। धवन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि अभी भी एक दिन का खेल बाकी है। हम कल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन यदि हारते भी हैं तो सीखने के लिये काफी कुछ है। निराशा तो है लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला खासकर पहली पारी में उन्हें कम स्कोर पर आउट किया।
उन्होंने कहा कि फिर हमने कठिन हालात में अच्छी बल्लेबाजी की और कल तक मैच पर हमारा दबदबा था। लेकिन आज उन्होंने पासा पलट दिया। कल सुबह हम उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे और जो भी लक्ष्य होगा, उसके अनुरूप बल्लेबाजी करेंगे। धवन ने कहा कि विकेट काफी बेहतर हो गया है। मैकुलम और वाटलिंग ने उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और पूरे दिन हमें मौका नहीं दिया। मैकुलम को तीसरी स्लिप में धवन ने जीवनदान दिया जबकि तीसरे दिन ईशांत शर्मा और विराट कोहली ने उनके कैच टपकाये थे।

धवन ने कहा कि हमने एक स्लिप और एक गली लगाने की रणनीति बनाई थी। हम चाहते थे कि मैकुलम कुछ शाट खेले लेकिन जब स्लिप थी जब उन्होंने अधिक शाट नहीं खेले। जब वे नहीं थे तब उन्होंने शाट खेला और मैं कुछ दूर खड़ा था। उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और संयम से काम लिया। उनका रनरेट कम था लेकिन वे जोखिम नहीं ले रहे थे। एक बार बल्लेबाज के बड़ा स्कोर बना लेने के बाद उसे आउट करना आसान नहीं होता। हमने कल भी मैकुलम का कैच छोड़ा और आज उसकी भारी कीमत चुकाई। धवन ने कहा कि मैच में पहले दो दिन हमारा दबदबा रहा। आज एकदम अलग हालात थे और हमारे लिये दिन लंबा रहा। सुबह हम उन्हें आउट करने के इरादे से उतरे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब हमें कल के बारे में सोचना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Latest Cricket News

Advertisement